खोडणिया ने आचार्य श्री समय सागर जी महाराज व सुधा सागरजी महाराज को श्रीफल भेंट

Support us By Sharing

बड़ोदिया|आचार्य श्री समय सागर जी महाराज को वागड आगमन के लिए श्रीफल भेंट। मुनि भक्त बड़ोदिया निवासी राजकुमार जैन पुत्र सागरमल जैन बड़ोदिया से कुंडलपुर पहुंचे जहां पर विराजमान आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के दर्शन कर उनको वागड़ में आगमन के लिए श्रीफल भेंट किया । राजकुमार ने आचार्य श्री समय सागर जी महाराज को बताया कि वागड़ सबसे बड़ा वीरोदय तीर्थ का निर्माण हो रहा है तथा बड़ोदिया नगर में सफेद पाषाण का भव्य मंदिर बन रहा है तथा आपके आगमन से मंदिर की पंचकल्याण प्रतिष्ठा हो इसी भावना के साथ श्रीफल भेंट किया।राजकुमार के साथ आई उनकी पुत्री साधिका जैन ने भी आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के दर्शन किए । राजकुमार ने पूज्य आचार्य समय सागर जी महाराज को बताया उनकी पुत्री साधिका जैन इंदौर के प्रतिभा स्थली में दीदियों के सानिध्य में पढ़ाई कर रही है तथा धार्मिक ज्ञान प्राप्त कर रही है जिस पर आचार्य श्री ने आशीर्वाद दिया।राजकुमार जैन ने एमपी के दमोह नगर में पहुंचकर निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज के दर्शन किए तथा पूज्य सुधा सागर जी महाराज को श्रीफल भेंट करने के साथ बड़ोदिया में भव्य पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सानिध्य मिले ऐसी भावना व्यक्त की । साथ में पुज्य वीर सागरजी महाराज,नियम सागरजी महाराज, प्रसाद सागरजी महाराज को व सभी मुनि आर्यिका संघ को श्रीफल भेंट किया।


Support us By Sharing