डीग जिले की खोह पुलिस ने एंटी वायरस ऑपरेशन साइबर ठगो में खलबली2 साइबर ठगो को ऑनलाइन ठगी करते रंगे हाथों किया गिरफ्तार|जिनके पास मौके से 3 एनरॉयड मोबाइल फोन,4 एटीम कार्ड 3 फर्जी सिम कार्ड किए बरामद|फर्जी टैक्स मेसेज गूगल एड । फैक एप से पैमेन्ट स्क्रीनशाटफेसबुक पर लोगों की मदद करनामिठाई की सप्लाई के एड भेजकर लोगों के साथ करते थे ठगी एक ने पुलिस देखकर एक मोबाइल को रिसेट मार दिया पकड़े गए दोनों ठगो से खोह पुलिस कर रही है गहनता से पूछताछथाना अधिकारी महेंद्र सिंह शर्मा ने बताया की हमें जानकारी मिली की दो लड़के कस्बा को में बबूल के पेड़ के नीचे साइवर ठगी कर रहे हैंमैंने तुरंत असी नाहर सिंह इमेज ऑफ़ द बाबुल के पेड़ों के पासपहुंचे पहुंचेतो कॉलेज देखकर भागने लगेजाता की मदद से उन्हें गिरफ्तार कियाउनके कब्जे सेमोबाइल सेमोबाइल एटीएम कार्ड आदि प्रारंभ कियामहिमपुत्र जमशेद जाति में उम्र 19 साल थाना खो महबूब पुत्र असदुद्दीन जाति मेव उम्र 24 साल गांव टोडा थाना खो को गिरफ्तार कर गहन जांच शुरू कर दी है| लागतार जयपुर पुलिस मुख्यालय के द्वारा भी साइबर ठगो के खिलाफ ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान भी चलाया जा रहा है|