डीग 7 मार्च – खोह थाना पुलिस ने साइबर ठगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। तथा साइबर ठगों के कब्जे से 6 एन्ड्रौयड मोबाइल फोन,6 फर्जी सिम कार्ड,3 एटीएम कार्ड 1 बैंक पास बुक व 1 एमसी बरामद की है।खोह थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्वा खोह से पान्हौरी जाने वाली नहर पर बनी पुलिया के पास 4 व्यक्ति जिनके पास मे फर्जी मोबाईल व फर्जी सिम और साईबर ठगी का कार्य कर रहे हैं।
उक्त सूचना एएसआई नाहर सिंह मय जाप्ता के रवाना होकर मुखविर के द्वारा बताये स्थान कस्वा खोह से पान्हौरी जाने वाली नहर पर बनी पुलिया के पास पहुंचे। जहां पर चार लडके एक मोटरसाईकिल के पास बैठे दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस ने नासिर पुत्र आसू जाति मेव उम्र 20 साल निवासी कल्याणपुर थाना खोह, असफाक पुत्र तैययब जाति मेव उम्र 22 साल निवासी भौडाकी थाना खोह, शाहरूख पुत्र सहाबुददीन जाति मेव उम्र 22 साल निवासी भौडाकी थाना खोह,रबीन पुत्र मोरमल जाति मेव उम्र 32 साल निवासी पाडला थाना खोह को गिरफ्तार किया है।