खोह थाना पुलिस ने साईबर ठगी करने वाले 5 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


5 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन किये जप्त

डीग 23 नबम्बर – साईबर ठगी के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत खोह थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हयातपुर से गांव भौडाकी जाने वाले रास्ते पर कार्रवाई करते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया एवं 5 फोन जप्त किये है।
ए.एस.आई जगदीश बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहिद पुत्र इसराइल जाति मेव उम्र 24 साल निवासी भौडाकी थाना खोह,साकिर पुत्र हसन जाति मेव उम्र 20 साल निवासी पाडला थाना खोह, मुस्तकीम पुत्र हाजर जाति मेव उम्र 21 साल निवासी पाडला थाना खोह,आदिल पुत्र भुट्टू जाति मेव उम्र 19 साल निवासी पाडला थाना खोह,रिजवान पुत्र भुट्टू जाति मेव उम्र 21 साल निवासी पाडला थाना खोह जिला डीग को गिरफ्तार किया है।
फोटो कैप्शन – पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


यह भी पढ़ें :  पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की सरहानीय पहल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now