डीग 1 फरवरी – साईबर ठगी के विरुद्ध चलाये जा रहे एन्टीवायरस अभियान के तहत खोह थाना पुलिस ने साईबर ठगी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तथा कब्जे से कुल 5 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन,3 फर्जी एटीएम कार्ड जप्त किए हैं। खोह पुलिस के अनुसार मुखविर की सूचना पर गांव मौनाका से चुल्हेरा जाने वाले रास्ते पर 3 लडके मोबाईलों से ऑनलाईन ठगी कर रहे है ।
उक्त सूचना पर एएसआई जितेन्द्र सिंह मुखबिर के बताये स्थान ग्राम मौनाका से चुल्हैरा जाने वाले रास्ते पहुंचा जहां पर 3 लडके दिखाई दिये जो बावर्दी पुलिस को अपनी ओर आता देखकर खेतों मे भागने लगे। जहां पुलिस ने आदिल पुत्र निज्जर जाति मेव उम्र 19 साल निवासी चुल्हैरा, अकरम पुत्र हन्ना जाति मेव उम्र 21 साल निवासी चुल्हैरा, थाना मोहिन पुत्र आलम जाति मेव उम्र 23 साल निवासी चुल्हेरा को गिरफ्तार किया है।