डीग 21 दिसंबर | आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में साईबर ठगी के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के अंतर्गत खोह थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साईबर ठगी करने वाले 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।तथा कब्जे से साईबर ठगी के 6 एन्ड्रॉयड मोबाइल, 9 एटीएम कार्ड, 1 बैंक पासबुक जप्त की है।
खोह थाना अधिकारी विशंभर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि
मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम हयातपुर से ग्राम भौडाकी जाने वाले कच्चे रास्ते पर तौफिक पुत्र इस्लाम जाति फकीर उम्र 30 साल निवासी बल्देववास थाना खोह,मुस्ताक पुत्र ईशा जाति फकीर उम्र 38 साल निवासी बल्देववास थाना खोह, फैजल पुत्र महमूद जाति मेव उम्र 19 साल निवासी कावान का वास थाना खोह, सतीश पुत्र भिक्की जाति जाटव उम्र 30 साल निवासी टोडा थाना खोह,मुस्तफा पुत्र अयूब जाति मेव उम्र 20 साल निवासी टोडा थाना खोह,शौकीन पुत्र याकूब जाति मेव उम्र 24 साल निवासी रूंधखोह थाना खोह जिला डीग को गिरफ्तार किया है।