खोह थाना पुलिस ने तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

Support us By Sharing

आर्मी ऑफीसर बन साईबर ठगों से ठगी करने वाला महाठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीग 8 अगस्त |आर्मी ऑफीसर बन लोगों से ठगी करने वाले महाठग को खोह थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके अन्य दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।
खोह थाना अधिकारी विशंभर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव करमूका में पानी की टंकी के पास पहाड के नीचे पैडों की छाया में एक लडका फौजी बनकर मोबाईल से ऑन लाइन ठगी कर रहा है और लोगों को बुला बुला कर उच्च अधिकारियों का खास बनकर साईबर ठगो से ठगी कर रहा है। उक्त सूचना पर एसएचओ विशम्भरसिंह मय जाब्ता गांव करमूका पहाड पानी की टंकी पर पहुंचा जहां पर एक लडका पैडों के नीचे बैठा दिखाई दिया जो पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर करमूका के पहाड से देवनारायण मंदिर के पहाड़ की तरफ भागने लगा जिसका एसएचओ व जाप्ता ने पीछा किया तो देवनारायण भगवान के मन्दिर के पहाड के उपर चढने लगा चढते समय पैर फिसल गया और गड्ढे में गिर गया जिसके उसके बायें पैर में चोट आई ।जिसको हमराही जाप्ता की मदद से पकडा और बायें पैर का प्राथमिक उपचार किया व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम फरीद उर्फ राहुल पुत्र मानसिंह जाति मेव उम्र 32 साल निवासी गोल पहाडी थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर होना बताया। ठग के अन्य दो साथी तौफिक पुत्र रफीक जाति मेव निवासी मन्नाका थाना एन.ई. बी अलवर ,अलीशेर उर्फ घुडचडी पुत्र नूरू जाति मेव निवासी कान्हौर थाना पहाडी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने ठग के कब्जे से 1 मोबाईल फोन, 2 एटीएम कार्ड ,1 ड्राईविंग लाईसैन्स,1 पैन कार्ड ,1 आधार कार्ड, 1 बैग फौजी कलर, 1 फौजी कलर की शर्ट 1 बैल्ट मिली को भी बरामद किया है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!