खोह थाना पुलिस ने दो साईबर ठगों को किया गिरफ्तार


डीग 10 अप्रैल| खोह थाना पुलिस ने साईबर ठगी के आरोप में तीन महा से फरार चल रहे वांछित दो साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है।खोह थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सतवीर पुत्र भिक्की उम्र 21 साल जाति जाटव निवासी टोडा थाना खोह, गुलाब पुत्र भिक्की उम्र 25 साल जाति जाटव निवासी टोडा थाना खोह को गिरफ्तार किया है।


यह भी पढ़ें :  महंगाई राहत कैंपों का जिला कलेक्टर ने कुम्हेर में किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now