डीग 20 फरवरी|खोह थाना पुलिस ने साईबर ठगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1आरोपी को गिरफ्तार किया है।और 1 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन,2 एटीएम कार्ड, 2 फर्जी सिम एवं 130000 रूपये नकद बरामद किए हैं।
खोह थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखविर सूचना मिली कि ग्राम सेऊ से नहर नहर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति बैठा हुआ। जिसके पास फर्जी सिम, एटीएम है ।जो साईबर ठगों को परसेन्ट पर पैसे निकालकर देता है। उक्त सूचना पर जाप्ता के मुखबिर के बताये स्थान ग्राम सेऊ से पास्ता जाने वाले नहर के कच्चे रास्ते पर पहुंचे।तो पुलिस ने वकील पुत्र कुर्शीद जाति मेव उम्र 19 साल निवासी वीसरू थाना विछोर जिला नूंह हरियाणा को गिरफ्तार किया है।