खुला विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

बयाना 6 सितंबर। खुला विचार मंच बयाना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम राजीव शर्मा को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण क्षेत्र के खरैरी बिजली फीडर से शहर के एरिया को अलग कराए जाने की मांग की है। विचार मंच के संयोजक शैलेश शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बिजली फीडर से शहर का करीब 25 फीसदी हिस्सा जोड़ा हुआ है। क्योंकि ग्रामीण फीडर काफी लंबा है और पहाड़ों के ऊपर से गुजरता है ऐसे में आए दिन लाइन में फाल्ट की समस्या रहती है। इसी फीडर से कुंडा टेक स्थित पानी की टंकी का भी कनेक्शन जुड़ा हुआ है। लाइन फाल्ट होने से बिजली गुल हो जाती है। इससे पानी की टंकी भर नहीं पाती है। इस कस्बे की जैन गली, बक्सरिया गली, भीतरबाड़ी, सुनार गली, लोहार गली, लाल दरवाजा, दर्जीपाड़ा, बाल्मीकि बस्ती आदि कई इलाकों में पेयजल सप्लाई ठप हो जाती है। ग्रामीण फीडर से शहर की बिजली जोड़ने का भी कोई औचित्य नहीं है। लोगों ने जल्द ही शहरी फीडर से बिजली नहीं जोड़े जाने पर सड़क पर आकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपते समय धीरज चौधरी एडवोकेट, राजेश चौधरी, लोकेश कौशिक, नरेश गौड़, हरीसिंह, मुरारी कोली, हरीश सैनी, राजेश गुर्जर, प्रीतम सैनी, दिनेश शर्मा, वेदप्रकाश, तारा चंद कोली, राकेश गुप्ता आदि कई लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!