मासूम का अपहरण; फिरौती न मिलने से हत्यारों ने की निर्मम हत्या
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरगढ़ सदर बाजार निवासी व्यापारी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की के 14 वर्षीय बेटे शुभ केसरवानी का अपहरण कर हत्यारों ने निर्मम हत्या कर दी। शुभ कक्षा 8 का छात्र था विद्यालय से आने के बाद पिता के कारोबार में हाथ बंटाने के लिए दुकान पर भी बैठा करता था। अचानक शनिवार शाम को शुभ लापता हो गया परिजनों ने खोजबीन की मगर पता नहीं चल सका। मासूम के पिता को अज्ञात नंबर से फोन कर बदमाशों ने 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिजनों ने शंकरगढ़ पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई।शंकरगढ़ पुलिस के अलावा जिले के आला अधिकारी पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीसीपी यमुनानगर, एस ओ जी यमुनानगर ,गंगानगर व कई थानों की पुलिस पूरी रात सर्च ऑपरेशन की निगरानी में जुटी रही। अगवा किए गए शुभ केसरवानी की लाश सुबह जनपद चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में बरामद हुई।
पुलिस टीम हत्यारों की तलाश कर रही थी कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में छिपे होने की भनक मिली।शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में हत्यारों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई पुलिस के जवाबी कार्यवाही में दो आरोपी घायल हो गए कब्जे से दो पिस्टल और जिंदा कारतूस व बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई मुठभेड़ के दौरान में एक सिपाही जख्मी हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की दुकान के साथ-साथ ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने यहां से एक ट्रक ड्राइवर को नौकरी से हटा दिया था बदले में दूसरा ड्राइवर रख लिए थे। निकाले गए ट्रक ड्राइवर का भाई ने खार खाकर बदले की भावना से साथी संजय और भतीजा गणेश ने मिलकर शुभ केसरवानी का अपहरण कर हाथ पैर रस्सी से बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस सिर कूच कर निर्मम हत्या कर दी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव शंकरगढ़ कस्बा पहुंचा आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की फांसी की मांग,सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस व 50 लाख मुआवजे की मांग करते हुए बवाल काटा। एसीपी बारा के मान मनौव्वल के बाद भी अंतिम संस्कार को परिजन नहीं राजी हुए। सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी व जिला उपाध्यक्ष यमुनानगर संतोष त्रिपाठी ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए कहा की सरकार आप लोगों के साथ खड़ी है अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी शस्त्र लाइसेंस अति शीघ्र मुहैया कराया जाएगा और 50 लाख की सहायता राशि के लिए योगी सरकार तक आप लोगों की बात पहुंचाई जाएगी तब जाकर परिजन माने और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।