प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता मिलने से किन्नर समाज प्रफुल्लित


प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता मिलने से किन्नर समाज प्रफुल्लित

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर किन्नर समाज में उत्साह है।भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकरगढ़ उमा वर्मा बारी ने टीम के साथ किन्नर समाज को पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र दिया। किन्नरों ने इस मौके पर पूरी टीम का स्वागत करते हुए कहा कि देशभर से किन्नरअयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। उन्होंने भजन कीर्तन और मंगल गीत गाए।

प्रभु श्री राम ने किन्नरों को दिया था वरदान सदा फलेगा तुम्हारा आशीर्वाद

भगवान श्री राम और किन्नरों के प्रसंग की चर्चा करते हुए बताया कि ऐसी मान्यता है कि जब प्रभु श्री राम त्रेता युग में 14 वर्ष के वनवास पर अयोध्या छोड़कर वन के लिए प्रस्थान करने लगे तब अयोध्यावासी नर नारी व किन्नर सभी भगवान श्री राम के साथ चलने लगे। प्रभु श्री राम ने साथ आ रहे नर नारियों से कहा कि वापस लौट जाएं लेकिन किन्नर समाज के लिए उन्होंने कुछ नहीं कहा। ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रभु श्री राम का किन्नर समाज के लोग 14 वर्ष तक लौटने का इंतजार करते रहे। बनवास पूरा कर श्री राम 14 वर्ष होने के बाद जब अयोध्या आए तो किन्नर उनका इंतजार करते हुए मिले। प्रभु श्री राम ने उनसे कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि आपने नर और नारियों से वापस जाने के लिए कहा था,मगर हम नर हैं ना नारी।किन्नर समाज की भक्ति से प्रसन्न होकर प्रभु श्री राम ने किन्नरों को वरदान दिया कि उनका आशीर्वाद हमेशा फलित होगा। तब से किन्नर समाज के लोग जन्म,विवाह और मांगलिक कार्यक्रमों में पहुंचकर लोगों को आशीर्वाद देते हैं।
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे का शंकरगढ़ में होगा आयोजन बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारा 23 जनवरी को शिव मंदिर पुरानी बाजार शंकरगढ़ में आयोजित होगा। परमात्मा शिव- शिवा तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम माता दुर्गा जी नगर भ्रमण सोमवार 22 जनवरी प्रातः 10 बजे आर्य समाज के पास से होगा एवं भंडारा का कार्यक्रम मंगलवार 23 जनवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now