महा सम्मेलन को लेकर निमंत्रण हेतु केसर के चावल का शुभारंभ मंगल गीत गाकर किया
कुशलगढ़| इंदिरा गांधी टाउन हॉल में तीन दिवसीय किन्नर समाज का कुशलगढ़ में 2026 में किन्नर समाज का महासम्मेलन होगा जिसको लेकर इंदिरा गांधी टाउन किन्नर समाज के अध्यक्ष अनीता ने बताया कि किन्नर समाज लोगों की खुशी के लिए हर समय कामनाएं करते हैं और लोगों को मंगल और शुभ कार्य के लिए दुआएं करती है उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ टाउन हॉल में कुशलगढ़ की गोरी जान बुआ के नेतृत्व में कुशलगढ़ टाउन हॉल में हॉल में 3 दिन से मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान और अन्य कई राज्यों के किन्नर समाज के लोग कुशलगढ़ में आए और यहां पर इन्होंने अपने समाज की बैठक कर बैठक कर आज महा सम्मेलन को लेकर निमंत्रण हेतु केसर के चावल का शुभारंभ मंगल गीत गाकर किया और तीन दिवसीय इन्होंने समाज की कई गति वीदियो और संस्कृति कार्यक्रम कर् आज समापन किया। कुशलगढ़ आने पर कुशलगढ़ की गोरी जान बुआ,सालु बुआ आदि द्वारा उनका स्वागत किया गया