61 वां राजस्थान प्रतियोगिता में किरण व अनामिका वैष्णव को द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त

Support us By Sharing

61 वां राजस्थान प्रतियोगिता में किरण व अनामिका वैष्णव को द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बौंलू की कक्षा ग्यारहवीं में अध्यनरत छात्रा किरण व अनामिका वैष्णव ने 5 एवं 6 जनवरी 2024 को आयोजित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय त्रिवेणी नगर जयपुर के 61 वां राजस्थान राज्य स्तरीय शास्त्री चयन प्रतियोगिता में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर सवाई माधोपुर जिले व बौंली विद्यालय का नाम रोशन किया है। राजकीय वरिष्ठ संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद मीणा ने बताया कि पांच एवं 6 जनवरी को आयोजित शास्त्री चयन प्रतियोगिता में किरण वैष्णव ने अमरकोष कंठ पाठ में राजस्थान राज्य में द्वितीय एवं अनामिका वैष्णव ने धातु कंठ पाठ प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है विजेता छात्राओं को केंद्रीय विश्वविद्यालय त्रिवेणी नगर जयपुर के निदेशक प्रोफेसर सुदेश कुमार शर्मा एवं संयोजक प्रोफेसर विष्णुकांत पांडे ने सम्मानित किया इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बौंली से कुल चार छात्राओं का चयन हुआ था जिसमें से दो छात्रों को स्थान प्राप्त हुआ है प्रतियोगिता में छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल व पुस्तकें प्रदान की गई है। विद्यालय से मार्गदर्शन के रूप में प्राध्यापक ज्योतिष शास्त्र अंशुल कुमार दुबे एवं शारीरिक शिक्षक रामावतार कापड़ी साथ रहे।


Support us By Sharing