एकल नृत्य में किरण कहार व सामूहिक नृत्य में दूधल आचार्य व दल प्रथम
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्राओं द्वारा एकल एवं सामूहिक गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं। छात्राओं ने नृत्य कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्राचार्य डाॅ. बरदी चन्द ऐरवाल ने बताया कि एकल गरबा नृत्य में किरण कहार प्रथम, रितु धोबी द्वितीय तथा डिम्पल आचार्य तृतीय रहीं। सामूहिक गरबा नृत्य में दूधल आचार्य, मोनिका आचार्य, पायल आचार्य, अंजली माली एवं खुशी तेली का दल प्रथम तथा अंजली माली एवं दल द्वितीय व डिंपल आचार्य एवं दल तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में अतिथि सहायक आचार्य डाॅ. राज कुमार, मुस्कान तिवारी व रोहिताश कुमार थे। विजेताओं की घोषणा डाॅ. राजकुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन छात्रा निधि घूसर ने किया।