किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक कार्यक्रम


हमारा किसानविकसित होगा तो राष्ट्र विकसित होगा

भरतपुर, 26 मार्च। राजस्थान स्थापना दिवस सप्ताहिक समारोह की श्रृंखला में बुधवार को ऑडिटोरियम में किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय परिसर बीछवाल, बीकानेर से राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअली जुड़े। जिला स्तरीय कार्यक्रम बीडीए ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है, किसान जब अपनी आवाज बुलंद करता है तो दूर तक जाती है, हमारा किसान विकसित होगा तो राष्ट्र विकसित होगा। उन्होंने कहा कि किसान राष्ट्र की प्रथम धुरी होती है, किसान हमारे देश की आत्मा है, पसीने की बूंद से सींच कर अन्न देते हैं इसलिए अन्नदाता कहलाते हैं, सूरज की तपती धूप और कड़ाके की ठंड में अन्न उपजाते हैं, किसान जीवन की नींव रखते हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पीएम कुसुम ऊर्जा योजना आदि से किसानों को आर्थिक संबलता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ ही पशुपालक के लिए हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा मेडिकल वैन के माध्यम से घर घर जाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों के विवादों का निपटारा आपसी सहमति से निस्तारण के लिए शिविर भी आयोजित किये जाएं। जिससे हमारे किसानों के समय और धन की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए दिन में बिजली मिले, इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि छोटे और सीमांत किसानों को उपज का मूल्य दिलाने के लिए किसान उत्पादक संगठन वरदान साबित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार युवा पीढ़ी के सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। किसानों के बेटे बेटियों को रोजगार देने के लिए नौकरी कैलेंडर बनाया है। साथ समय पर नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 30 हजार कृषकों को 137 करोड रूपये राशि कृषक लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की गई एवं एफपीओ योजना संबंधी मार्गदर्शिका का विमोचन, पीएमएफएमई योजनान्तर्गत लाभार्थियों को चैक वितरण किये।
भरतपुर के ऑडिटोरियम में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने राज्य सरकार की पीएम कुसुम, एमकेएसवाई, आरकेवीवाई, एनएमओओपी आदि योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को चैक प्रदान किये। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक कृषि देशराज सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि आरसी महावर, संयुक्त निदेशक उद्यान योगेश शर्मा, उपनिदेशक उद्यान जनकराज मीना, अतिरक्ति निदेशक डीओआईटी कमल किशोर शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कृषक लाभार्थी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now