12 पंचायतो में 625 किसानों को मिली यूनिक आईडी, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
नदबई की 12 ग्राम पंचायतों में गुरुवार से किसान रजिस्ट्री के फॉलोअप कैंप की शुरुआत हुई। इन कैंपों में पहले पंजीकरण से छूटे किसानों को यूनिक फार्मर आईडी प्रदान करने और आवश्यक सुधार करने का अवसर दिया जा रहा है।
कैंप के पहले दिन ही किसानों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली, जहां दोपहर 3 बजे तक 625 किसानों को मौके पर ही 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी प्रदान की गई। इसके साथ ही किसानों को सरकारी योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया।
तहसील मास्टर ट्रेनर आकाश सोलंकी ने बताया कि यह फॉलोअप कैंप अन्य ग्राम पंचायतों में भी जारी रहेगा, ताकि हर पात्र किसान को यूनिक फार्मर आईडी प्राप्त हो सके। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने दस्तावेजों के साथ शिविरों में पहुंचें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।
उन्होंने किसानों को इस यूनिक फार्मर आईडी से मिलने वाले लाभ जैसे, पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त के साथ फसल बीमा का लाभ, खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना आसान होगा, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों का स्वतः रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, किसानों को कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा आदि के बार में विस्तार से जानकारी दी गई।