खानुआ से शुरू होगी किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा
दौलत सिंह से करेंगे यात्रा का नेतृत्व
नदबई-विधानसभा के उच्चैन कस्बे से स्वतंत्रता दिवस और आजादी के दिन से एक दिन पूर्व देश में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन होगा,जिस कार्यक्रम के तहत नदबई विधानसभा क्षेत्र में नदबई विधानसभा से भाजपा के संभावित उम्मीदवार व वरिष्ठ भाजपा नेता दौलतसिंह के नेतृत्व में 14 अगस्त को सुबह आठ बजे गांव खानुआ के महाराणा सांगा स्मारक से किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ होगा और जो यात्रा एक दर्जन से अधिक गांव से होकर गुजरेगी और कस्बा नदबई में पहुंचेगी। किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता दौलत सिंह ने बताया कि 15 अगस्त से एक दिन पूर्व14 अगस्त को देश में तिरंगा यात्रा निकालेगी, जिस तिरंगा यात्रा के अवसर पर नदबई विधानसभा क्षेत्र के कस्बा खानुआ से किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ होगा जो यात्रा इसी गांव में स्थित महाराणा सांगा स्मारक से शुरू होगी और ये यात्रा 14 अगस्त को सुबह 8 बजे शुरू होगी, किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में 2100 से अधिक किसानों की ट्रैक्टर शामिल होंगे। सभी ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराएगा
।दौलत सिंह ने बताया कि ये यात्रा गांव खानुआ से शुरू हो कर गांव गहनोली मोड, सैदपुरा, पिचुना, उच्चैन,पिंगोरा,टोहला,डहरा मोड़ हो कर नदबई पहुंचेगी।दौलतसिंह बताया कि ये यात्रा नदबई निकट नगर मोड़ पर संपन्न होगी।यात्रा में 21 सौ ट्रैक्टर शामिल होगें। यात्रा में विधानसभा क्षेत्र के प्रगतिशील किसान और गणमान्य नागरिकों सहित भारी संख्या में प्रदेश एवं जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग शामिल होंगे।