किशोरी मेले का हुआ आयोजन
इन्द्रगढ़ 16 सितम्बर। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबई जिला बून्दी में 16 सितम्बर को किशोरी मेले का आयोजन किया गया।
अध्यापक नरेश मीणा ने बताया कि किशोरी मेले में छात्राओं द्वारा दो वर्गो कक्षा 6-8 व 9-12 में सामाजिक विज्ञान, समसामयिकी, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित विषय पर विभिन्न प्रकार के चार्ट व मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान किशन गोपाल वर्मा द्वारा प्रत्येक वर्ग में प्रत्येक विषय से चयनित एक छात्रा को पारितोषिक प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अध्यापक महावीर कंडारा ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों से अध्यापक नरेश मीणा, विनोद नागर, छाजुलाल वर्मा, भागीरथ मीणा, विनोद सामरिया, कमल मीणा व स्थानीय विद्यालय के कमलाकांत दाधीच, रेखा विजय, अमित शर्मा, बाबूलाल मीणा, अभिमन्यु सिंह जादौन, रामरेश मीणा, राममहेश मीणा, बालाराम गुर्जर व छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।