जल महल की पाल पर पतंग उत्सव आज


जयपुर 13 जनवरी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की उपस्थिति में मंगलवार 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आमेर रोड, जल महल की पाल पर काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन आयुक्त विजय पाल सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशों पर भव्य काइट फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में देशी-विदेशी पर्यटक और आम जन आमंत्रित हैं। आयुक्त ने बताया कि राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन जयपुर जिला प्रशासन एवं जयपुर नगर निगम (विरासत) के सहयोग से किया जा रहा है। फेस्टिवल में देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।
पर्यटन उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान पतंगों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। इस अवसर पर पतंग बनाने का प्रदर्शन किया जाएगा। फैंसी पतंगबाजी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। पर्यटकों के लिए निःशुल्क पतंगें दी जाएंगी। पारंपरिक व्यंजनों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। पर्यटकों के लिए निःशुल्क ऊँट गाड़ी की सवारी भी रहेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now