समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, सेवा के हर टारगेट को पूरा करेगे: गिल्होत्रा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन शाइना एनसी ने फेडरेशन नाइन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर समाजसेवी केएल गिल्होत्रा को नियुक्त किया है। जायंट्स के विशेष सचिव सुरेंद्र जैन के अनुसार इनका शपथ ग्रहण समारोह गुजरात के गांधीधाम में 12 जनवरी को होगा। इस नियुक्ति से राजस्थान के सभी जायँट्स सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। भीलवाड़ा के जायँट्स सदस्यों द्वारा ओम टावर स्थित जायँट्स कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्मार्ट सिटी अध्यक्ष अनिल जैन रिटायर्ड आरटीओ ने पगड़ी पहना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद सभी ने माला, उपरना, शाल, गुलदस्ते आदि देकर सम्मान किया। इस अवसर पर गायक पवन अग्रवाल ने गीत प्रस्तुत किया। नॉमिनेटेड अध्यक्ष केएल गिल्होत्रा ने कहा कि जायँट्स मुख्यालय मुंबई द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वे सदैव बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। समाज सेवा के जो टारगेट मुख्यालय से दिये जाएंगे, उन्हें सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा। समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। भीलवाड़ा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरके जैन व एसके जैन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इनके नेतृत्व में जायँट्स मिशन पूरे राजस्थान में फैलाया जायेगा। इस अवसर पर फेडरेशन अधिकारी अर्चना सोनी, आरएस राठी, एसएस गंभीर, नवीन वागरेचा, मदन गोपाल कालरा, अविनाश माथुर, टेक्टाइल सिटी अध्यक्ष पुष्पा मेहता, सचिव ममता शर्मा, निशा सोनी, लायंस के पूर्व गवर्नर दिलीप तोषनीवाल, जोन चेयरमैन दिलीप गोयल, पूर्व आरसी विनोद जैन, शताब्दी अध्यक्ष सुभाष दूदानी, सचिव राजेश पाटनी, शिव झंवर, बिपिन शाह, बीएल बिश्नोई, आरके जागेटिया, पंजाबी समाज के पूर्व अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा उपस्थित थे।