भारत को जानो प्रतियोगिता एवं पौधरोपण संपन्न

Support us By Sharing

भारत को जानो प्रतियोगिता एवं पौधरोपण संपन्न

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी/ भारत विकास परिषद शाहपुरा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रांतीय रक्तदान प्रकल्प प्रभारी देवराज सुरतानिया तथा अध्यक्षता जयदेव जोशी ने की । विशिष्ट अतिथि भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी पंकज अग्रवाल और आदित्य मानसिंहका थे ।
सचिव दिलीप जैन और महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया ने सभी का माला पहनाकर ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया ।
कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग में प्रोजेक्टर द्वारा मोबाइल से आठ राउंड खिलाए गए। जिसमें प्रथम राउंड भारत गौरव, द्वितीय प्रगतिशील राउंड, तीसरा वर्तमान भारत राउंड, चौथा रैपिड फायर राउंड पांचवा इमेज्ड राउंड छठा हिन्ट राउंड सातवां ऑडियो राउंड आठवां वीडियो राउंड आठ राउंड खिलाए गए । कनिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के निधिश मृत्युंजय शंकर एवं लक्ष्य तंबोली प्रथम रहे तथा आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा के अभिनव नागर एवं अभिषेक जांगिड़ द्वितीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय खामोर के कृष्णा वैष्णव एवं गौरव बेरवा प्रथम रहे तथा राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुरा के मोनिका जाट और नेराज बेरवा द्वितीय रहे ।

समापन सत्र के अध्यक्षता शंकर लाल तोषनीवाल तथा मुख्य अतिथि कमल बांगड़ रहे। विशिष्ट अतिथि यशपाल पाटनी भागचंद मंत्री जयशंकर पाराशर थे। महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया ने सभी का स्वागत किया। पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर अग्रवाल ने की तथा मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे रहे । कार्यक्रम में शंकर अग्रवाल पवन बांगड़ कृष्ण गोपाल मुंदड़ा दिलीप इंदु धूपिया यशपाल पाटनी भगत राम काबरा सूर्य प्रकाश शारदा अभिषेक पारीक अद्वित पारीक सोनिया जितेंद्र पाराशर जयशंकर पाराशर सत्यनारायण सेन भागचंद मंत्री नारायण सिंह परिहार डॉ विनीत जैन राजेंद्र कुमार मूंदड़ा राजेश सोलंकी पुखराज सेठी अमित महेश्वरी के द्वारा पौधा रोपित किया। कार्यक्रम में मृदुला गोठवाल चंदा सुवालका नयनबाला सोमानी पूजा पारीक प्रवीणा गुजराती अनीता टाक रितु झा विश्वकर्मा चंचल बैली निर्मला मुंदड़ा इंदिरा मुंदडा देव धाकड़ पूनम धूपङ सोनाली पोरवाल मिथिलेश राठौर सीमा सालवी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन बांगड़ ने किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *