भारत को जानो प्रतियोगिता सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर है: प्रधानाचार्य आशा लढ़ा

Support us By Sharing

भारत को जानो प्रतियोगिता में शाखा स्तर पर वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में एनामुएल मिशन स्कूल प्रथम

भीलवाड़ा।  भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा शाखा स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन सेठ मुरलीधर उच्च माध्यमिक विद्यालय (गर्ल्स स्कूल) में किया गया। इस मौके पर भाविप राजस्थान मध्य प्रांत अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने कहा कि एलईडी के माध्यम से कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर यह भारत को जानो प्रतियोगिता निश्चित रूप से बेहतरीन आयोजन है। प्रधानाचार्य आशा लढ़ा ने कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता बहुत ही गहरी सोच के साथ बालको में अतीत को जानने का सुंदर प्रयास है और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर है। शाखा अध्यक्ष बालमुकुंद डाड ने बताया कि वरिष्ठ एवं कनिष्ठ दोनों ही वर्ग में एनामुएल मिशन स्कूल प्रथम रही। चयनित विद्यार्थी आगामी 20 अक्टूबर को अजमेर होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत को जानो प्रभारी आदित्य मानसिंहका ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न राउंड जैसे सामान्य प्रश्न उत्तर, ऑडियो राउंड, वीडियो राउंड आदि रहते हैं। इस प्रतियोगिता को नवाचार करते हुए पूर्णतः डिजिटल माध्यम से सम्पादित की गई।शाखा सदस्य एवं भारत को जानो प्रांतीय सहसंयोजक परीक्षित नामधर, शाखा के वरिष्ठ सदस्य एवं राजस्थान मध्य प्रांत पूर्व अध्यक्ष पारसमल बोहरा द्वारा क्विज मास्टर की भूमिका का निर्वहन किया गया। वीर शिवाजी शाखा सदस्य पंकज अग्रवाल, महाराणा प्रताप शाखा सदस्य आदित्य व्यास, शाखा सदस्य विकास बलदवा ने टेक्निकल कार्य संभाला। शाखा सदस्य मनोज माहेश्वरी, कैलाश नुवाल, विक्रम चैधरी, अरुणा झंवर का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट दिया गया। प्रथम एवं द्वितीय विजेता टीम को मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया।


Support us By Sharing