Budget 2025: संसद में बजट पेश हो चुका है। बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स का ऐलान कर चुकी हैं। संसद में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश होगा। साथ ही सरकार ने 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। मोबाइल, कैमरा सस्ता हो जाएगा। मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला पूर्ण बजट है। ये बजट पूरे फाइनेंशियल ईयर 2025—26 के 12 महीनों के लिए होगा। बजट में सभी को इस बात का इंतजार रहता है कि क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा? यहां आपको उन प्रोडक्ट और सर्विस की लिस्ट बता रहे है जो बजट 2025 में महंगी या सस्ती हो गई हैं।
बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ
सस्ता:
एलसीडी और एलईडी पर लगने वाली 2.5 फीसदी से ड्यूटी हटा ली गई है। इससे फोन, लैपटाप, टैबलेट सस्ता हो जाएगा।
लिथियम बैट्री पर छूट दी गई है। इसके कारण इलेक्ट्रिक कार, बाइक और मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे।
बजट में पीसीबीए पार्ट्स, कैमरा मॉड्यूल, कनेक्टर, वायर्ड हेडसेट के रॉ मैटेरियल, माइक्रोफोन और रिसीवर, यूएसबी केबल, फिंगरप्रिंट रीडर, मोबाइल फोन सेंसर की कस्टम ड्यूटी को खत्म कर दिया गया है।
इसके साथ ही बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी निवेश की छूट से बीमा प्रीमियम में भी कमी आ सकती है। कपड़ा और चमड़ा उत्पाद भी सस्ते हुए हैं।
महंगा:
इंटरैक्टिव डिस्प्ले पैनल (कंप्लीट बिल्ड) पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 10 फ़ीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है। इससे प्रीमियम स्मार्ट डिस्प्ले महंगे हो जाएंगे।
बजट में प्रमुखता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट पेश करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी है। इससे किसानों को कृषि कार्य को समय से करने में काफी फायदा होगा।
इससे 7.7 करोड़ किसानों को लाभ होने का अनुमान जताया गया है। वहीं खाद का उत्पादन बढ़ाने के लिए पूर्वोत्तर में खाद का नया कारखाना खोलने की बात कही है।
इसके साथ ही दलहन और तिलहन के उत्पादन के लिए योजना बनाई गई है। जिससे कि दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना जा सके। दलहन के अंतर्गत तुअर, उड़द और मसूर की दाल का उत्पादन किया जाएगा।
बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना में कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किया जाएगा। इससे करीब 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। फल और सब्जियों के उत्पादन के लिए भी प्रावधान किए गए हैं।
महिलाओं को क्या
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में महिलाओं के लिए सक्षम आंगनवाड़ी पोषण 2.0 योजना पेश की है। इसके अतंर्गत जरूरत के अनुसार बजट देने की बात कही गई है।
उन्होंने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत 8 करोड़ बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही एक करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा। इस योजना में लड़कियों के पोषण का विशेष ख्याल रखा गया है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में वरिष्ठ नागरिकों की वित्तीय स्वतंत्रता का विशेष ख्याल रखा है। इसके अतंर्गत ब्याज में टैक्स छूट बढ़ाते हुए एक लाख रुपए तक कर दिया है। पहले यह 50 हजार रुपए थी।
युवाओं के लिए क्या
असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं की तरफ भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ध्यान दिया है।
इसके अंतर्गत गिग वर्कर्स (इसमें डिलीवरी का काम करने वाले लोग भी शामिल हैं) के रूप में काम कर रहे युवाओं को श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने पर पहचान पत्र दिया जाएगा।
इसके साथ ही पीएम जन अरोग्य बीमा योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा। उड़ान योजना और पर्यटन विकास योजना में भी युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलने की बात कही गई है।
पोस्ट मित्र के रूप में भी युवाओं को जोड़ा जाएगा। स्टार्ट-अप के लिए लोन सीमा को बढ़ाकर अब 20 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह अब तक 10 करोड़ रुपये था। यह 27 अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाएगा।
बीमारों को राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दवा और इलाज के चक्र में उलझे लोगों को बड़ी राहत दी है। अब देश के हर जिला अस्पताल में कैंसर से निपटने के लिए डे केयर सेंटर स्थापित किया जाएगा।
इसके साथ ही 36 कैंसर और जीवन रक्षक दवाओं को कर मुक्त कर दिया गया है। छह दवाओं पर ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।
छात्र भी फोकस में
50 हजार अटल टिंकर लैब की स्थापना की बात भी कही गई है। आईआईटी की क्षमता बढ़ोतरी करते हुए देश के 23 आईआईटी संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
पांच आईआईटी को बेहतर शिक्षा संवर्धन के लिए अलग से राशि दी जाएगी। आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान में पीएम रिसर्च फैलोशिप दी जाएगी।
एआई की शिक्षा के लिए 500 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। मेडिकल की पढ़ाई के लिए 10 हजार सीट की बढ़ोतरी की जाएगी। अगले पांच सालों में इसे 75000 सीट तक बढ़ाया जाएगा।
बजट 2025: किन चीजों के दाम होंगे सस्ते?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है, जिससे कुछ चीजों के दाम कम होने की उम्मीद है। खासतौर पर इलैक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़ी वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी।
– मोबाइल बैटरी
– फिश पेस्ट
-लेदर गुड्स
– LED टीवी
बजट 2025 में क्या हुआ महंगा
फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले
फैबरिक (Knitted Fabrics)
दवाएं होगी सस्ती
सरकार ने दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम की है। इससे कैंसर की दवाएं शामिल है। कैंसर और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी
कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती
सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने की घोषणा की है। इसका फायदा उन मरीजों को मिलेगा जो कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं खरीदते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक सामान होगा सस्ता
वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 5% करने की घोषणा की है। खासकर टीवी और मोबाइल फोन के ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कमी की गई है, जिससे इनके दाम घट सकते हैं।
ईवी बैटरियां होंगी सस्ती
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) से जुड़े 35 और वस्तुओं को कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल फोन बैटरियों के लिए भी 28 वस्तुओं को छूट की सूची में जोड़ा गया है। इसका फायदा ईवी और मोबाइल बैटरियों की कीमतों में गिरावट के रूप में देखने को मिल सकता है।
ये प्रोडक्ट होंगे सस्ते
सरकार ने कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लीड, जिंक और अन्य 12 महत्वपूर्ण खनिजों को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का ऐलान किया है। इससे बैटरी और खनिज आधारित प्रोडक्ट की कीमतों में कमी आएगी।
लेदर गुड्स पर हटाई
सरकार ने बजट में ब्ल्यू लेदर (Wet Blue Leather) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी है।
फिश पेस्ट
फ्रोजन फिश पेस्ट (Surimi) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। ये मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर लागू होगा।
गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर नहीं होगा असर
2024 के बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 6% तक घटाने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि, बजट से पहले सोने और चांदी के दाम बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। सरकार ने इस बार बजट में सोने-चांदी में इंपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया है।
https://x.com/narendramodi/status/1885615165330071819
Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.