बालक-बालिकाओं को कराया विभिन्न मंत्रों का ज्ञान


चौथ का बरवाड़ा 23 मई। धर्म जागरण मंच द्वारा संचालित तृतीय आत्मरक्षा, चरित्र निर्माण एवं सनातन शिक्षा शिविर के द्वितीय दिन शुक्रवार को बालक- बालिकाओं को श्रीराज राजेश्वर महादेव मंदिर मे भगवान भोलेनाथ के दर्शन करवाये गये। जहां पर विद्यार्थियों और आचार्यों ने भगवान की सामूहिक पूजा- अर्चना की। तत्पश्चात बालक- बालिकाओं को वंदना सभा के दौरान दीप मंत्र, प्रभात वंदना, भूमि नमस्कार मंत्र सिखाये गये।
मुख्य वक्ता श्रीनारायण गुर्जर सेवा निवृत व्याख्याता ने आदर्श विद्यार्थियों के गुण विषय पर बालकों से संवाद स्थापित किया। सामाजिक कार्यकर्ता सीएल सैनी ने इस अवसर पर ष्सामाजिक सरोकारों का हमारा जीवन में महत्व विषय पर अपना उद्बोधन रखा। बालकों ने सुमित्रा देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराए परिंडे इस भीषण गर्मी के मौसम में पार्क में लगे वृक्षों पर बांधकर उनमें जल भरने का संकल्प लिया। प्रथम दिन जैसे ही बालकों ने विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आज शिविर के दौरान सीएल सैनी, श्रीनारायण गुर्जर, हंसराज मीणा, बबलू महावर, मुकेश वर्मा, नरेंद्र वर्मा, शिक्षिका पिकीं महावर, उर्मिला सैनी, रिंकू सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। गुरुवार की तुलना मे शुक्रवार को बालक-बालिकाओं की संख्या अधिक रही। शुक्रवार को शिविर में कुल 88 बालक – बालिकाओं ने भाग लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now