ज्ञानार्थ प्रवेश और सेवार्थ प्रस्थान के वाक्य को चरितार्थ करें विद्यार्थी : श्रीमती डॉ. संगीता पुरोहित


सवाईपुर विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर के नवाचार को सहायक निदेशक ने सराहा

भीलवाड़ा।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविरा प्रशासन अनुभाग की सहायक निदेशक श्रीमती डॉ. संगीता पुरोहित ने विद्यार्थियों को कहा कि ज्ञानार्थ प्रवेश और सेवार्थ प्रस्थान के वाक्य को चरितार्थ करें। सहायक निदेशक श्रीमती डॉ. संगीता पुरोहित आज निदेशालय और सरकार की योजना पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 1 से लेकर 10 के तहत होने वाले डीबीटी लाभ के लिए बैंक अकाउंट का आधार सीडेड होना जरूरी है अभियान के तहत भीलवाड़ा जिले के कोटडी ब्लॉक में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर में निरीक्षण के लिए पहुंची थी जहां उन्होंने विद्यालय के बाहर लिखे हुए वाक्य ज्ञानार्थ प्रवेश और सेवार्थ प्रस्थान को लेकर विद्यालय में विद्यार्थियों को कहा की वह इस वाक्य को चरितार्थ करें उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जब आपने स्कूल में प्रवेश लिया था तब कोई लक्ष्य नहीं था गुरुजनों ने अध्ययन कराया और ज्ञान दिया तथा लक्ष्य दिया तो अब इस विद्यालय से प्रस्थान करें तो लक्ष्य लेकर करें। विद्यालय में आज कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह की तैयारी चल रही थी और इसी दौरान सहायक निदेशक श्रीमती डॉ. संगीता भी निरीक्षण के लिए पहुंच गई थी तो इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय से जब आप प्रस्थान करें तो विवेकानंद, अब्दुल कलाम आजाद, डॉक्टर कल्पना चावला जैसे उदाहरण देते हुए कहा कि उनके जैसा लक्ष्य होना चाहिए और कोई लक्ष्य लेकर बाहर जाएं। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती डॉ प्रतिष्ठा ठाकुर द्वारा दिया गया स्लोगन मेरा विद्यालय मेरा अभिमान और विद्यालय में नवाचार की उन्होंने सराहना करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि इस वाक्य को भी लक्ष्य के साथ सार्थक बनाएं । निरीक्षण के दौरान कक्षा 11 की एक छात्रा द्वारा अपने पिता पर लिखी गई कविता की कुछ पंक्तियां जब सहायक निदेशक श्रीमती डॉ. संगीता पुरोहित को सुनाई तो वह भाव विभोर हो गई। इस दौरान कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने सीनियर कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह के लिए बनाए गए निमंत्रण कार्ड जब सहायक निदेशक श्रीमती डॉ .संगीता पुरोहित को बताए तो उन्होंने इसकी काफी सराहना की और प्रिंसिपल डॉ. ठाकुर के नवाचारों की सराहना करते हुए उनसे कहा कि आप इस तरह के नवाचार करती हैं तो ऐसे नवाचारों को विभाग के शिविरा पत्रिका पर मेल करें ताकि ऐसे नवाचारों से राजस्थान के प्रत्येक स्कूल भी इसे प्रोत्साहित होकर उसे अपनाएं । उन्होंने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा और पेड़ पौधे लगाने के लिए कहा तथा विद्यार्थियों को भी सीख दी कि विद्यालय को घर की तरह स्वच्छ एवं साफ रखें तथा अपने शिक्षकों की आज्ञा का पालन करें। इससे पूर्व सहायक निदेशक श्रीमती डॉ.संगीता पुरोहित तथा कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा नीरज शर्मा के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर सहित विद्यालय के स्टाफ में उनकी अगवानी और स्वागत। सहायक निदेशक श्रीमती डॉ. संगीता पुरोहित ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय की सभी व्यवस्थाएं समुचित पाई गई इसके बाद सहायक निदेशक श्रीमती डॉ. पुरोहित और कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा नीरज शर्मा ने बिगोद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रिंसिपल दिनेश वर्मा ने स्वागत और अगवानी की तथा निरीक्षण के दौरान साथ रहे। विदित है कि राज्य सरकार की दिशा निर्देश पर निदेशालय द्वारा विद्यार्थियों को केंद्र प्रवर्तित छात्रवृत्ति योजना अनुसूचित जाति पूर्व मैट्रिक कक्षा 9, 10 अनुसूचित जाति उत्तर मैट्रिक कक्षा 11व 12 एवं सफाई से जुड़े और स्वास्थ्य के लिए जोखिम पूर्ण व्यवसाय में लगे व्यक्तियों के बच्चों के लिए पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 1 से लेकर 10 तक के तहत होने वाले डीबीटी लाभ के लिए बैंक अकाउंट का आधार सीडेड होना जरूरी है और शत प्रतिशत विद्यार्थियों के आधार कार्ड बने तथा बैंक अकाउंट सीडेड का कार्य इस फरवरी में पूर्ण हो इसके लिए निदेशालय द्वारा प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है और निरीक्षण किया जा रहे हैं इसी कड़ी में बीकानेर निदेशालय से सहायक निदेशक श्रीमती डॉ. संगीता राजपुरोहित ने आज भीलवाड़ा का दौरा किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now