कोली समाज ने बाबा रामदेव की जोत में लगाया भोग, सभापति सोनी ने की पूजा अर्चना
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा में कोली समाज की ओर से जलझुलनी एकादशी के अवसर पर बाबा रामदेव मन्दिर से जुलूस निकाल हर घर से बाबा रामदेव की जोत में चूरमा-बाटी का भोग लगाया।
आस्था का सैलाब यू रहा कि हाथो में पचरंगी ध्वजाए, जय हो रामा पीर, खम्मा-खम्मा हो कुवंर अजमाल रा, जयकारो से गूंजा शाहपुरा में शोभायात्रा में हाथ में झण्ड़ा लेकर महिलाये गीत गाते हुए व बच्चे नाचते हुए चले। शोभायात्रा में जय हो रामा पीर, एक दो तीन चार बाबा तेरी जय जयकार, जैसे नारे लगाते हुए कोली मोहल्ला बाबा रामदेव मन्दिर से प्रारम्भ हुई। कोली मोहल्ला मन्दिर से नया बाजार व सदर बाजार होते हुए पिवणिया तालाब पर पहुची।
इस अवसर पर नगर सभापति रघुनन्दन सोनी ने पूजा अर्चना करके बाबा रामदेव की प्रतिमा पर फूल और माला चढाकर आर्शिवाद लिया। कोली समाज के अध्यक्ष नरेश कुमार कोली उपाध्यक्ष सत्यनारायण शकरवाल सचिव नाथू लाल तलाया कोली शंकर लाल पार्षद पुजा देवी कोली, महेश कोली, मोहनस्वरूप कोली, रमेश कोली, मिश्री लाल कोली ने सामूहिक रूप से बाबा रामदेव की प्रतिमा को जल से झुलाया। पंड़ित भगतराम ने पूजा अर्चना कर आरती कर अच्छी वर्षा की कामना की।
संस्थान के अध्यक्ष नरेश कुमार कोली ने बताया कि जलझुलनी एकादशी के अवसर पर बाबा रामदेव के अतिरिक्त जल की पूजा अर्चना कर सबके सुख समृद्वि की कामना की गयी। भगवान षिव का जलाभिषेक कर आरती की। इस से पूर्व बाबा रामदेव मन्दिर पर रात्रि जागरण कर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे कैलाश कोली एण्ड पार्टी ने भजनो की प्रस्तुती दी।