भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) कोटड़ी प्रधान करण सिंह बैलवा जिले के ककरोलिया माफी ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा गांव में कुछ घोषणाएं की। प्रधान करण सिंह बेलवा ककरोलिया माफी गांव में हनुमान जी महाराज मंदिर पर पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए, जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई। वही ग्रामीण द्वारा प्रधान बेलवा सहित मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र तिवारी, सरपंच प्रतिनिधि शिवराज खटीक, महासचिव गिलू सिंह राणावत का माला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत किया, प्रधान ने झांतला माता जी के मंदिर पर 3 लाख के निर्माण कार्य की स्वीकृति दी तथा सामुदायिक भवन में एक हॉल बनाने की भी घोषणा की। इस दौरान अमरचंद ओझा, छोटू प्रजापत, सत्यनारायण ओझा, राकेश तेली, रमेश तेली, पवन ओझा, लोकेश ओझा, महावीर वैष्णव, हरिशंकर ओझा, पूर्ण दास वैष्णव, मनोहर वैष्णव, रामेश्वर लोहार, सीताराम दास वैष्णव, महावीर वैष्णव, रतन वैष्णव, छोगालाल ओझा, शिव वैष्णव आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।