होली के त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने किया शहर में फ्लैग मार्च


डीग |होली के त्यौहार को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे डीग शहर के मुख्य मार्गो से पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला । यह फ्लैग मार्च लक्ष्मण मंदिर ,में बाजार घंटाघर लोहा मंडी,पुराना बस स्टैंड, गणेश मंदिर,होते हुए कोतवाली थाने पहुंचे । थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया हम लोगों को यह मैसेज देने के लिए फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं । की होली का त्योहार भाईचारे से मनाए यह भाईचारे का त्यौहार है इसको मिल बैठकर शांति के साथ मनाएं । इस मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह , एस आई मगतु सिंह , एएस आई नौहबत सिह , राजवीर हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह महिला कांस्टेबल कमलेश वैष्णव ,कांस्टेबल हेमंत , कांस्टेबल बजरंग राजवीर अजी राम गौरव यादराम बुधवार सुधीर देवेंद्र कांस्टेबल सहित अन्य लोग मौजूद रहे । सभी क्षेत्रवासियों को होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाए जाने के लिए आवाहन किया किया ।


यह भी पढ़ें :  योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा उपाधिधारकों ने कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के उत्थान की मांग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now