सवाई माधोपुर 16 अप्रैल।हमारा पैगाम भाईचारे के नाम थीम पर काम कर रहे वतन फाउंडेशन की कार्य प्रणाली खास तौर पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों से प्रभावित होकर बुधवार को शहर कोतवाल हरलाल सिंह मीना ने पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर वतन फाउंडेशन की सदस्यता शुल्क जमा कराकर फाउंडेशन की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। और टीम को भरोसा दिलाया कि वे जहां भी रहेंगे वतन फाउंडेशन टीम का हिस्सा बने रहकर हर सम्भव सहयोग ओर समय देते रहेगें।
उन्होंने कहा कि आज वतन फाउंडेशन द्वारा किया गया कार्य एक अनूठा कार्य हे आप लोगों ने पुलिस स्थापना दिवस को पुलिस कर्मियों के बीच आकर मनाया ओर पुलिस का उत्साह बढ़ाया । इस अवसर पर वतन फाउंडेशन टीम के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, संरक्षक रजनी लश्कार, राष्ट्रीय अध्यक्ष हुसैन आर्मी ,उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया, संगठन सचिव सुनीता मधुकर,सचिव एवं पार्षद संजय बैरवा, उप सचिव हरकचंद जैन,आसीब रजा,इल्तान फौजी,मुकेश जैन,विनोद बैरवा, नरेन्द्र शर्मा सहित सभी सदस्यों ने कोतवाल हरलाल सिंह का पुनः माल्यार्पण कर टीम सदस्य के रूप में स्वागत किया|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।