शोध अनुभाग में कार्यरत कृष्ण पाठक हुए अवकाश प्राप्त
रिपोर्ट।ललित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय शोध अनुभाग में कार्य रत कृष्ण चंद्र पाठक ने अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर अवकाश ग्रहण किया ।
श्री पाठक नए 1991से कुमाऊं विश्वविद्यालय में अपनी 32 वर्ष की सेवाएं आज पूर्ण की। विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के साथ शोध विभाग में श्री पाठक ने सेवाएं दी ।इस अवसर पर उन्हें कार्यवाहक कुलपति प्रो संतोष कुमार ,कुलसचिव दिनेश चंद्र तथा शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने शॉल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेट कर उनको विश्वविद्यालय की सेवा करने पर धन्यवाद दिया तथा उनके उत्तम स्वथ्थ की कामना की ।प्री संतोष कुमार ने कहा की अधिवर्षता पूर्ण करना जीवन की एक नई शुरुआत करने जैसा है ।उन्होंने श्री पाठक के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्र ,शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ,ओम प्रकाश सहती , प्रेम सिंह , जगदीश सती सती , मुक्ता सनवाल , जगदीश कपकोटी दीपक देव ,कुंदन आदि उपस्थित रहे ।