तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
गंगापुर सिटी| प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित कुहू इंटरनेशनल स्कूल, गंगापुर सिटी ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन से जिले में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12 के विज्ञान, वाणिज्य और कला—तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो विद्यालय की वर्षों से चली आ रही सफलता की परंपरा का प्रतीक है। पिछले लगभग 10 वर्षों से कुहू इंटरनेशनल स्कूल निरंतर जिले में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाला अग्रणी संस्थान रहा है।
कल घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में बारहवीं विज्ञान में सीताराम गुर्जर ने 94.60 प्रतिशत, प्रिया प्रजापत 93.20 देवांशी गौतम 92.80, रिया शर्मा 92.80 गणेश गुर्जर 92.40 आन्या शर्मा 91.80, आकाश मीना 91.40, राहुल बेरवा 90.40, खुशी पाठक 90.40 दिलखुश रैगर 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार कला वर्ग में निकिता मीणा 96.40 लक्ष्मी शर्मा 95.40 पवन मीणा 94.40 मनस्वी जैन 93.80 केशव गुर्जर 92% काजल सैनी 90.80 सोनम सहरा 90.60 कुन्तेष मीणा 90.40, अंजलि मीना 90.20, सुनील खटाना 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मिथिलेश शर्मा ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुशासित वातावरण, श्रेष्ठ शैक्षणिक व्यवस्था, अनुभवी एवं संस्कारवान शिक्षकों की समर्पित टीम और विद्यार्थियों की मेहनत को दिया। विद्यालय में आधुनिक शिक्षण विधियाँ, डिजिटल कक्षाएं, नियमित टेस्ट सीरीज़, मोटिवेशनल सेशन्स और उत्कृष्ट अध्ययन सामग्री जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे छात्रों को संपूर्ण विकास का अवसर मिलता है।
कुहू इंटरनेशनल स्कूल केवल परीक्षा परिणामों तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के नैतिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। यहां का अनुशासन, शिक्षकों की मार्गदर्शन प्रणाली और शिक्षण का उच्च स्तर छात्रों को जीवन में सफलता की दिशा में अग्रसर करता है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।