कुलदीप सहगल बने दशहरा कमेटी के अध्यक्ष, भव्य रूप से मनाया जाऐगा दशहरा पर्व


नदबई- पंजाबी मोहल्ला स्थित राम मंदिर परिसर में पंजाबी समाज की बैठक आयोजित हुई, जिसमें पंजाबी समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से दशहरा कमेटी का कुलदीप सहगल को अध्यक्ष, बृजमोहन अरोडा को कोषाध्यक्ष व राजन गेरा को सचिव नियुक्त किया गया। कमेटी द्वारा दशहरा के दिन दोपहर 1:00 बजे समाज के प्रतिष्ठानों को बंद कर दशहरा को भव्य बनाने का प्रस्ताव लिया। बैठक में भरत सहगल,सुरेश सहगल,पप्पू खणडूजा,रिंक्कू दुआ,पुष्कर सहगल शम्मी खणडूजा,जगदीश मेंहदीरत्ता सहित अदि सदस्य रहे मौजूद।


यह भी पढ़ें :  डॉ. शगुफ्ता राज्य स्तरीय उर्दू अकैडमी अवॉर्ड
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now