उत्तराखंड सरकार द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय को 26.4 एकड़ भूमि दिये जाने पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय संघ पदाधिकारीयो ने जताया आभार


नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के पटवाड़ागर क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊं विश्वविद्यालय को 26.4 एकड़ भूमि दी है।
यह उपलब्धि कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो. दीवान एस रावत के एक डेढ़ वर्ष कार्यकाल की सफलता के बाद हासिल हुई है।

इस मौके पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत , मुख्य सचिव तथा सचिव उच्च शिक्षा को इस सकारात्मक कार्य के लिए लिए धन्यवाद देते हुए कुलपति प्रो.रावत के इस महत्वपूर्ण सफलता की सराहना तथा धन्यवाद करते हुए कुलपति प्रो दीवान रावत को पुष्प गुच्छ दिए तथा शाल पहनाकर अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया तथा मिष्ठान वितरण किया।
इस दौरान प्रो ललित तिवारी ने कहा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को जो सरकार द्वारा भूमि आबंटित की गई है। उससे शिक्षा संकाय सहित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को सुचारू किये जाने में सुविधा उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ महासचिव डॉ विजय कुमार, डॉ दीपा आर्या उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  सबसे छोटे पात्र सीता माता संस्कार को मिला सबसे बड़ा पुरुस्कार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now