कुमावत समाज शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 1 दिसम्बर। सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा सवाई माधोपुर के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं पद दायित्व कार्यक्रम का आयोजन कुमावत समाज के शहर स्थित मदन मोहनजी मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामेश्वर बंबोरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष, रूप सिंह कारगवाल राष्ट्रीय महामंत्री, सौभाग्यमल भड़ानिया जयपुर शहर महामंत्री, मुकेश खोखवाल टोंक निवाई अध्यक्ष ने भाग लिया।
जिला महामंत्री धर्मवीर कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में सर्व कुमावत महासभा के जिला अध्यक्ष विष्णु दौराया, महामंत्री दिनेश उदयवाल को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सामाजिक,गतिविधियों, समाज सुधार, सामाजिक एकता का परिचय देते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही। इस अवसर पर कुमावत समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण खोवाल, बैनी प्रसाद शिरोटा, नारायण काकरवाल, नवीन शिरोटा, भेरूलाल, गोविंद कुमावत, पवन डेट वाल, रामप्रसाद कुमावत, अर्पित कुमावत, रवि दोराया, सहित बड़ी संख्या में कुमावत समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।


Support us By Sharing