सोती रही कौंधियारा पुलिस जागते रहे चोर


जारी चौकी प्रभारी चालान काटने में व्यस्त जनता त्रस्त

प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार में गल्ला व्यवसायी के घर चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने मेन गेट तोड़कर लाखों का माल पार किया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जारी चौकी इंचार्ज आम जनमानस का चालान काटने और अवैध वसूली की व्यस्तता में मामले का पर्दाफाश करने में समय नहीं दे पा रहे।व्यापारी चंद्र प्रकाश अग्रहरि उर्फ पप्पू बखद्दर के घर बीती रात चोरों ने तिजोरी को तोड़कर साढ़े पांच लाख कैश, डेढ़ सौ ग्राम सोना और लगभग आधा किलो चांदी उठा ले गए। सीसी कैमरे का डीडीआर बक्सा भी ले गए। हाईवे की स्ट्रीट लाइट भी एमसीबी से बंद कर चोरों ने दिया शातिर होने का परिचय। व्यापारियों में आक्रोश है कि जारी बाजार में पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं है, और अवैध वसूली में लगी रहती है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या इस बार भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम होगी? क्या चोरी के मामले का खुलासा कर पाएगी यह जनता के जेहन में कौंध रहा अहम और बड़ा सवाल है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now