राममय हुआ कुनकटा, श्रीराम की भक्ति में रमे गांव वासी

Support us By Sharing

राममय हुआ कुनकटा, श्रीराम की भक्ति में रमे गांव वासी

गंगापुर सिटी। कुनकटा कलां में श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली कलश यात्रा। श्रीराम के नारों से गुंजायमान हुआ गांव श्री वीर भोजा बाबा के विशाल वार्षिक मेले में अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभअवसर पर कुनकटा कलां गांव में कलश यात्रा निकाली गई। आयोजन से जुड़े मनोज कुनकटा ने बताया कि गांव के सीताराम जी मंदिर पर प्रातः 11:00 बजे विधिवत पूजा अर्चना की गई इसके बाद बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा शुरू हुई जिसमें 1100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भगवान राम के मंगल गीत गाते हुए चल रही थी।कुछ महिलाएं बाबा के भजनों पर डीजे के आगे नृत्य करती हुई चल रहीं थीं,वही उत्साही युवक श्री राम भगवान श्री वीर भोजा बाबा के जयकारों लगाते हुए दुसरे डीजे पर नाचते हुए चल रहे थें कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया कलश यात्रा के कथा स्थल श्री वीर भोजा बाबा मंदिर पहुंचने पर विधिवत पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को शिरोमणी स्व श्री कर्नल किरोड़ी सिंह गुर्जर के सुपुत्र एवं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला रहे। मुख्य अतिथि विजय बैंसला का बांसरोटा परिवार के पंच पटेलो ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसको लेकर पूरा देश राममय हों गया है। कुनकटा कलां में भी जबर्दश्त उत्साह का माहौल देखने को मिला हैं।


साथ ही विजय बैंसला ने संबोधित करते हुए समाज के युवाओं से संगठित होकर कार्य करने के साथ साथ शिक्षित होने पर जोर दिया,शिक्षा से ही तरक्की के द्वार खुलेंगे।उन्होंने कहा कि एकजुटता और शिक्षित होने पर ही समाज की तरक्की संभव है। समाज के युवाओं से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी हैं जो समाज जितना शिक्षित होगा वह समाज इतना ही विकसित होगा।समाज के युवाओं से राष्ट्र एवं समाज हित में कार्य करने का आव्हान किया।साथ ही समाज को संगठित रहने का आव्हान किया कि संगठन में ही शक्ति है।
आयोजन से जुड़े मनोज कुनकटा ने बताया कि इसी के साथ बांसरोटा परिवार के गांव कुनकटा,मच्छीपुरा,बाढ़, किशन कि झोपड़ी,कोठी काडी दड़ी, बाढ़ नेहड़ी,मोतीपुरा सहित 46 गांव बांसरोटा परिवार की ओर से हर वर्ष की तरह शनिवार से श्री वीर भोजा बाबा का विशाल वार्षिक मेला शुरू हो गया।
कथा प्रतिदिन सुबह 11 से 5 बजे तक चलेंगी। 22 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को भी धूमधाम से मनाया जाएगा।26 जनवरी को मेले के समापन पर विशाल भंडारा किया जाएगा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!