कुशला भील संगठन कि बैठक मगरी माता परिसर में आयोजित

Support us By Sharing

कुशलगढ|आज कुशला भील संगठन कि बैठक मगरी माता परिसर कुशलगढ़ पर संगठन के संयोजक एडवोकेट महेश कटारा की अध्यक्षता एवं छात्र संघ तहसील अध्यक्ष कैलाश मईडा के अतिथि एवं युवा नेता सुशील खड़िया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में कुशला भील छात्र संघ को मजबूत करने की रणनीति तैयार की गई एवं सभी छात्र नेताओं को छात्र हित में हमेशा तत्पर रहने एवं छात्र हित कि आवाज उठाने,सामाज हित की आवाज उठाने पर चर्चा की गई। कुशलगढ़ में राजा कुशला भील की मूर्ति स्थापित करने की रणनीति तैयार की गई।बैठक के बाद सभी कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ पहुंचे एवं उपखंड अधिकारी को गोविंद गुरु विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में सरकारी महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की ऑनलाइन प्रवेश की तारीख बढ़ाई जाने के क्रम में ज्ञापन दिया गया। युवा नेता निलेश भाबोर ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश की 19, जुन 2024 अंतिम तारीख है। यहां के छात्र-छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह मेहनत मजदूरी करके अपनी शिक्षा,दीक्षा प्राप्त करते हैं। बहुत से छात्र-छात्राएं गुजरात मजदूरी करके अपनी शिक्षाएं प्राप्त करते हैं। ऑनलाइन प्रवेश की तारीख नजदीक आ जाने के कारण उनका प्रवेश नहीं होने का भय सता रहा है। ऑनलाइन प्रवेश की तारीख बढ़ाई जाए ताकि छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो सके। संयोजक एडवोकेट महेश कटारा ने बताया कि इस क्षेत्र के बहुत से विद्यार्थीयों ने जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय में आवेदन तो कर दिया है। लेकिन उपखंड कार्यालय में जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र पेंडिंग चल रहे हैं तथा ऑनलाइन प्रवेश फार्म में जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण वे ऑनलाइन बीए प्रथम वर्ष आर्ट्स,कॉमर्स और साइंस में प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। जिसके लिए जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र को जल्द से जल्द उपखंड कार्यालय से जारी करवाई जाए। जिससे छात्र-छात्राओं को प्रवेश में समस्याएं का सामना करना ना पड़े एवं विभिन्न महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो सके। युवा नेता राहुल कटारा,नरेश राणा के नेतृत्व में मामा बालेश्वर दयाल राजकिय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ के प्राचार्य महोदय को भी गोविंद गुरु विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के नाम बीए प्रथम वर्ष साइंस आर्ट्स और कॉमर्स‌ ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तारीख बढ़ाने को लेकर कुशला भील संगठन के बैनर तले ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर विजयपाल कटारा,सुशील खड़िया लकीर खड़िया,सुनील राणा,सितेश,जितेंद्र डामोर,सुरेश कटारा,प्रेम सिंह कटारा,सुनील राणा,कमल कटारा,दीपक कटारा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


Support us By Sharing