कुशला भील छात्र संगठन ने अतिरिक्त सेक्सन बढ़ाने रखी मांग

Support us By Sharing

कुशला भील छात्र संगठन ने मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ प्राचार्य को कॉलेज के गेट पर आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौंपा

कुशलगढ| आज कुशला भील छात्र संगठन कि बैठक मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ में संगठन के संयोजक एडवोकेट महेश कटारा कि अध्यक्षता,संगठन के प्रभारी दलपत मईडा के आतिथ्यमें एवं संगठन मंत्री सोहनलाल देवदा के विशिष्ट आतिथ्यमें संपन्न हुई। बैठक में मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ में बीए प्रथम वर्ष में छात्र-छात्राओं के प्रवेश को लेकर चर्चा की गई। प्रभारी दलपत मईडा ने बताया कि मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में बीए प्रथम वर्ष आर्ट्स में कुल 600 सिटे निश्चित है। लेकिन उन सीटों पर प्रवेश के लिए 2195 आवेदन आए हैं जिसमें से 600 विद्यार्थियों के प्रवेश होने के बावजूद 1595विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो रहे क्योंकि यहां प्रवेश के लिए 600 सीटों पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की 71% वरीयता सूची रही है एवं 61% वाले जनजाति के विद्यार्थी वेटिंग लिस्ट में अपने प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं जो कि बहुत ही दुखद विषय है तथा संगठन ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया कि इस महाविद्यालय में 50% विद्यार्थियों का भी प्रवेश होना चाहिए एवं कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ में 200 सीटों पर प्रवेश होना है। उन 200 सीटों पर 676 आवेदन आए हैं एवं कन्या महाविद्यालय की जनजाति की छात्राओं का 71% वरीयता सूची रही है एवं 476 छात्राएं प्रवेश से वंचित हो रही है संयोजक एडवोकेट महेश कटारा ने बताया कि कुशलगढ़ हमारा आदिवासी बहुल क्षेत्र है। इस क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षकों की कमी है।विद्यालय में भौतिक सुविधाएं नहीं है। यहां के छात्र-छात्राओं को भौतिक सुविधाओं की कमी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिसके कारण यहां के छात्र-छात्राओं का प्रतिशत काफी कम बनता लेकिन वरीयता सूची 71% प्रतिशत रही इन महाविद्यालय में 85% आवेदन जनजाति क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के आए हैं। इसलिए जनसंख्या के अनुपात में सिटे बढ़ाई जाए जिससे हमारे यहां के प्रत्येक 50% वाले विद्यार्थियों को इस महाविद्यालय में प्रवेश का मौका मिलना चाहिए सरकार को चाहिए कि समय रहते हुए यहां पर आवेदन के अनुपात में अतिरिक्त सिटे बढ़ाई जानी चाहिए अन्यथा हमारे संगठन के द्वारा क्रमबद्ध तरीके से छात्र हित में आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। सोहनलाल देवदा ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से हमारे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है सरकार जल्द से जल्द छात्रवृत्ति का भुगतान करें अन्यथा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही बैठक के बाद नारेबाजी के साथ कुशला भील छात्र संगठन ने मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ प्राचार्य को कॉलेज के गेट पर आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौंपाl इस मौके पर संचालन मंत्री लकी खड़िया, सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कल्पेश डिंडोर ,कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेश डिंडोर, सज्जनगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष दोल सिंह डामोर राहुलभाबोर, अवी पारगी, निलेश भाबोर ,महेंद्र भाबोर, प्रभु लाल गरासिया, दीपक डिंडोर, मोगली डिंडोर, दिनेश डिंडोर, अजय राज कटारा, नीलेश डामोर ,सुभाष डामोर,रक्षा वडखिया देवीलाल सरपोटा शर्मिला पारगी, प्रिया पारगी, मोनिका, राधिका, सोनम ,सुमन प्रियंका, संगीता, एवं सैकड़ो युवा नेता एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद थी यह जानकारी संचालन मंत्री लकी खड़िया ने दी


Support us By Sharing
error: Content is protected !!