कुशलगढ़| कुशला भील छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान परसों से कुशला भील संगठन व्हाट्सएप ग्रुप में एक न्यूज़ अर्जेंट ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर चलाया गया अरहिग कटारा एमजी अस्पताल में भर्ती है तत्काल ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है तो कल कुशला भील छात्र संगठन के कार्यकर्ता नरेश कटारा गांव मोर ने संगठन के संस्थापक एडवोकेट महेश कटारा एवं संगठन मंत्री सोहनलाल देवदा के साथ एमजी हॉस्पिटल बांसवाड़ा रात 10:15 पहुंचकर अपना ए पॉजिटिव रक्त दान किया एवं और आज इस मरीज को फिर से ब्लड की आवश्यकता होने पर आज दिपक डिंडोर ने संगठन मंत्री सोहनलाल देवदा के साथ महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा पहुंचकर अपना ए पॉजिटिव ब्लड दान किया था एवं उसे मरीज को चढ़ाया था जिससे उसे राहत महसूस हुई थी उसकी तबीयत अभी ठीक है। परिजनों एवं रिश्तेदारों में ए पॉजिटिव रक्त नहीं मिलने के कारण व्हाट्सएप में पुनः मैसेज चलाया गया जिस पर संगठन के कार्यकर्ता दीपक गरासिया ने सज्जनगढ़ इटाला से बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में जाकर उसने अपना ए पॉजिटिव रक्तदान किया एवं मरीज को सही समय पर ब्लड चढ़ाया गया यह जानकारी संगठन के संस्थापक एडवोकेट महेश कटारा ने देते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है सभी युवाओं को रक्त दान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए जिससे गंभीर घायल एवं विभिन्न प्रकार की बीमारी से ग्रसित मरीजों की जान बचाई जा सके। संगठन मंत्री सोहनलाल देवदा ने बताया कि उसने भी कई बार रक्तदान करके गंभीर मरीजों की जान बचाई है और हमेशा वह युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं
रक्तदान के मौके पर संगठन मंत्री सोहनलाल देवदा, बता दे कुशला भील छात्र संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर चिकित्सालय पहुंचकर अपना रक्तदान किया है।