कुशलगढ|आज कुशला भील छात्र संगठन कि बैठक मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ पर संगठन के संस्थापक एडवोकेट महेश कटारा कि अध्यक्षता एवं विधानसभा प्रभारी दलपत सिंह मईडा के आथित्य एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन पारगी एवं तहसील अध्यक्ष कैलाश मईडा के विशिष्ट अतिथि संपन्न हुई। बैठक में CET द्वितीय स्तर की परीक्षा को जिला स्तर पर आयोजित करवाने एवं महिलाओं की उपखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र करवाने की मांग को लेकर चर्चा की गई बैठक के बाद महाविद्यालय से विशाल रैली के रूप में सभी CET परीक्षार्थी एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपखंड कार्यालय पहुंचे एवं नारे बाजी के साथ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ज्ञापन में बताया कि सीनियर स्तर समान पात्रता परीक्षा की परीक्षा बांसवाड़ा संभाग स्तरीय भी आयोजित करवाई जाए एवं महिलाओं को उनके उपखंड स्तर पर CET के परीक्षा केंद्र उपलब्ध करवाई जाए क्योंकि बांसवाड़ा संभाग क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य एवं पिछड़ा क्षेत्र है यहां के विद्यार्थी गुजरात पलायन कर मजदूरी करके अपने अध्ययन के लिए फीस एवं अध्ययन सामग्री की स्वयं व्यवस्था करते हैं। सीनियर स्तर समान पात्रता परीक्षा वर्तमान में आयोजित की जा रही है जिससे यहां के परीक्षार्थियों को अपने उपखंड क्षेत्र से दूर दराज 450 किलोमीटर परीक्षा केंद्र देने से समय पर पहुंचने के लिए उत्तम साधन की व्यवस्था नहीं हैएवं सड़कों की हालत बहुत खराब है एवं वर्तमान में बारिश का समय चल रहा है जिससे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच पाना यहां के परीक्षार्थियों के लिए काफी मुश्किल होता है इसलिए जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा को आयोजन करवाया जाए। यह की विशेष कर गर्भवती महिलाएं एवं अन्य महिला परीक्षार्थीयों को दूर 300 किलोमीटर परीक्षा केंद्र मिलने के कारण परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा महिला परीक्षार्थियों को उनके गृह उप खंड क्षेत्र में परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा दिलवाने कि सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यह की समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर की परीक्षा केंद्र बांसवाड़ा संभाग से लगभग 450 किलोमीटर दूर होने से परीक्षा देकर आ रहे हैं कई परीक्षार्थियों सड़क हादसों में जख्मी हो गए एवं छोटी सरवन के दो परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में मौके पर मौत हो गई लेकिन सरकार ने उन बेरोजगारों की कोई सूद नहीं ली और ना ही उनके परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई गई है छोटी सरवन के मरने वालों को दो वाले दो परीक्षार्थियों के परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जाए एवं किसी भी परीक्षा में परीक्षार्थियों के घायल होने पर या मृत्यु होने पर सरकार द्वारा उनको आर्थिक सहायता पहुंचाने का प्रावधान किया जाए। सरकार के द्वारा इस सामान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर परीक्षा में निशुल्क वाहन की सुविधा हर पंचायत स्तर से सभी परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाई जाए जिससे परीक्षार्थियों को आने-जाने में सुविधा मिल सके एडवोकेट महेश कटारा ने बतायाकि देश को चलाने वाली सरकार लोकसभा चुनाव के द्वारा एवं राज्य चलाने वाली सरकार विधानसभा चुनाव के द्वारा पंचायत स्तर पर पोलिंग बूथ बनाकर गांव गांव ढाणी ढाणी से वोट ले लिए जाते हैं तो यह तो सामानपात्रता परीक्षा के लिए घर-घर और ढाणी ढाणी से बेरोजगार परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दूर दूर देने की जगह उनके लिए उपखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र क्यों नहीं खोले जा सकते सरकार बेरोजगारों के साथ धोखा कर रही है पोलिंग बूथ गांव में खोले जा सकते हैं तो परीक्षा केंद्र उपखंड स्तर पर क्यों नहीं इस मौके पर संस्थापक एडवोकेट महेश कटारा विधानसभा प्रभारी दलपत मईडा तहसील अध्यक्ष कैलाश मईडा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन पारगी सोहनलाल देवदा नरेश डामोर सज्जनगढ़ तहसील अध्यक्ष कल्पेश डिंडोर प्रभुलाल रावत अशोक देवदा श्रवण लाल भाबोर प्रियंका भाबोर नरेश यादव अजय डोडियार सरिता कटारा रक्षा वडखिया शिल्पा महेश डिंडोर नीलेश डामोर निरमा डामोर उर्मिला डामोर आरती बारिया एवं कई छात्र-छात्राएं परीक्षार्थी मौजूद थे