कुशलगढ गाडूलिया लुहार समाजने निकाली श्री राम शोभायात्रा


कुशलगढ गाडूलिया लुहार समाजने निकाली श्री राम शोभायात्रा

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। गाडरिया लोहार जाती के महिला पुरुष एवं युवाओं ने भगवान राम की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नगर के टिमेडा बस स्टेंड टाउन हॉल से निकली जो भेरवजी मंदिर,सरदार पटेल मार्ग गांधी चौक,नेहरूमार्ग,गणेश अंबेमाता मंदिर,सुभाष मार्ग,नई आबादी से टिमेडा बस स्टेंड पहोंची। नगर में शोभायात्रा के दरम्यान राम भक्तो द्वारा पुष्प वर्षा की गई।शोभायात्रा में नगर के समाज सेवी तिलोत्तमा पंड्या,हेमेंद्र पंड्या,बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष जिनेन्द्र सेठिया, नगर पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा,विश्व हिंदू परिषद के कमलेश भाटिया,गौरी भुवा, सानू भुवा,कमलेश बारोडिया मोदी,मुकेश,वैभव बैरागी,भैरव उपासक कमलेश बारोडिया सहित की भक्त मौजूद थे। आज मेरा गाँव – मेरी अयोध्या राम ध्वज यात्रा गणेश मन्दिर से गोरी भुवा के घर से नेहरु रोड होते हुए रामजी मन्दिर गांधी चोक से पैलेस रोड़ स्थित भगवान नृसिंह मन्दिर पहुचेगी । वहाँ से पुनः यात्रा प्रमुख मार्ग होते हुए वापस गणेश मन्दिर लोटेगी। ये जानकारी कैलाश राव ने दी।


यह भी पढ़ें :  लुटेरी दुल्हन का भाई सहित एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now