कुशलगढ़| हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव चल समारोह समिति के तत्वावधान में चल समारोह निकाला गया। चल समारोह से पूर्व बावलिया खार हनुमान मंदिर में दो दिन से चल रहा अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ एवं महाआरती की गई। बावलिया खार हनुमान मंदिर को आकर्षक रुप से फूलों से सजाया गया। हनुमंत यज्ञ में सुंदरकांड और रामायण की चौपाइयों का स्वाहाकार आचार्य मोटी बस्सी विशाल जोशी सहयोगि सचीन,चिराग ओर विनीत के मुखारविंद से वैदिक मंत्रोच्चार किया। हवन यज्ञ के मुख्य यजमान गोविंद बारोडीया थे।इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना की गई। हवन कर पुर्णाहुति किया गया। इसके पश्चात बड़ी संख्या में चल समारोह में शामिल हुए श्रद्धालु। घुड़सवार दल शारदा बैंड, कुशलगढ़ बाहुबली हनुमान जी की विशाल प्रतिमा राम दरबार – आयोजन समिति द्वारा पेयजल हेतु टेम्पो स्व. श्री संजय जी चौहान की भावांजलि झांकी
ढोल ग्रुप की भक्तिमय गूंज श्री वीर महारुद्र व्यायामशाला का अखाड़ा प्रदर्शन
राम लक्ष्मण जानकी हनुमान जी की आकर्षक झांकी श्री राज डीजे भगोरिया नृत्य कला मंडल, केवड़िया की प्रस्तुति राम दरबार – विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा डीजे ध्वनि के साथ भक्ति रस का संचार शिव-पार्वती अघोरी ग्रुप की झांकी, रामजी प्रतिमा की झांकी (समापन झांकी) आदि शोभायात्रा में शामिल थे। चल समारोह का नगर के धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने मंचों से व नगरवासियों ने स्वागत कर हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। चल समारोह नगर के नसियाजी, पुलिस चौकी,सरदार पटेल मार्ग,नीलकंठ महादेव,रतलाम रोड,गांधीचौक,नेहरू मार्ग,मामाजी की मूर्ति,सुभाष मार्ग,गांधी मार्ग,लक्ष्मी माता मंदिर हुआ। बावलिया खार खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचा।विशाल भंडारे में शामिल हुए क्षेत्र के श्रृद्धालु। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। समिति के रवि भाभोर,हर्षवर्धन पंड्या,नितिन सोलंकी,विजय त्रिवेदी,सुधीर स्वर्णकार,ललित प्रजापत,जेपी बैरागी,परेश बैरागी,वैभव बैरागी,रौनक टेलर,आशीष जोशी,कैलाश लक्ष्कार,राहुल पंचाल,हरेंद्र बारोडिया,प्रवीण बारोडिया,भावेश राठौड़ सहित समिति के 50 कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।