तलवाड़ा हवाई पट्टी पर उद्योगपति राजीव गुलाटी (एमडीएच) की अगवानी कर ने पहुंची कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया


 

गुलाटी का कुशलगढ़ के चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में पहुंचे उनका हवाई पट्टी से कुशलगढ़ तक जगह जगह भव्य स्वागत हुआ।

कुशलगढ़|वैदिक सनातन सांस्कृतिक महासम्मेलन में दूसरे दिन 251 कुंडिय धर्मरक्षा महायज्ञ में 1008 जोड़ों ने आहुतियां डाली कार्यक्रम में दिल्ली जेट प्लेन से तलवाड़ा हवाई पट्टी पर विश्व प्रसिद्ध ख्यात नाम उद्योगपति राजीव गुलाटी कार्यक्रम में पहुंचे। राजीव गुलाटी धर्मपाल के सुपुत्र हैं। 1947 में भारत पाक विभाजन के समय गुलाटी परिवार पाकिस्तान से भारत आया था। उन्हें अमृतसर के रिशु जी कैंप में रखा गया था इस दौरान गुलाटी अपने जीजा के साथ दिल्ली काम की तलाश में पहुंच गए शुरुआत में उन्होंने अपनी भतीजी के करोल बाग स्थित घर पर रहना शुरू किया । एमडीएच की स्थापना 1959 में धर्मपाल गुलाटी ने की थी, जिन्होंने 3 दिसंबर 2020 को अपनी मृत्यु तक इसके सीईओ के रूप में कार्य किया, इसके बाद, धर्मपाल बाद राजीव गुलाटी ने कंपनी को संभाला और एमडीएच ब्रांड का चेहरा बन गए। गुलाटी परिवार ने अपनी संपत्ति का 90% दान दलित, आदिवासी गरीबों और पिछड़ों के उत्थान में कर दिया है उसका आगमन स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी स्वतंत्रतानन्द की तपोस्थली गुजरात मध्य प्रदेश और राजस्थान का संगम स्थान कुशलगढ़ पावन पर चेयरमैन विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति और उनकी पत्नी सुलोचना गुलाटी का तलवाड़ा हवाई पट्टी से कुपड़ा बोरवट कलिंजरा हैजामाल भीलकुआ सज्जनगढ़ कड़ाई माल डूंगरा बड़ा डूंगरा छोटा चूड़ादा होते हुए कुशलगढ़ के चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में पहुंचे उनका जगह जगह भव्य हुआ। राजीव गुलाटी ने 27 बीघा आर्य समाज की जमीन पर वैदिक शिक्षा से सम्पन्न 10,000 हज़ार विद्यार्थियों का स्कूल और 5000 हज़ार विद्यार्थियों के लिए आर्य वैदिक गुरुकुल खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में भील जनजाति निवास करती हैं और वह धनुर्विद्या में पारंगत हैं उनके लिए गुरुकुल खोलने पर धनुर्विद्या एकेडमी खोली जाएगी। कार्यक्रम में 5000 हजार गरीबों को कंबल वितरण किया गया। आर्यवीर दल का शक्ति प्रदर्शन किया गया जिसमें राजस्थान हरियाणा गुजरात पंजाब महाराष्ट्र राजस्थान के आर्य वीर दलों ने शक्ति प्रदर्शन किया। रात्रि में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान गुजरात हरियाणा के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंदर नागालैंड मणिपुर मिजोरम महाराष्ट्र गोवा और विभिन्न जगहों के कार्यकर्ता मौजूद थे ।कार्यक्रम में सर्वे भवन्तु सुखिन ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया ,सत्यार्थ प्रकाश न्यास के अध्यक्ष अशोक आर्य उदयपुर, , पूर्व लोकायुक्त राजस्थान श्री सज्जनसिंह कोठारी,पूज्य स्वामी प्रणवानंद आनंद जी महाराज कुलपिता श्रीमद दयानंद वेदार्ष महाविद्यालय नई दिल्ली , माननीय सुरेश चंद्र आर्य प्रधान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली, महात्मा ओम मुन्नी वानप्रस्थ प्रधान परोपकारिणी सभा अजमेर,स्वामी उमानंद जी महाराज अध्यक्ष व आचार्य आर्ष गुरुकुल माउंट आबू राजस्थान, विश्वास जी सोनी अध्यक्ष महर्षि दयानंद शिव आश्रम थांदला महामंत्री सभा दिल्ली जोगेंद्र जी खट्टर महामंत्री अखिल भारतीय दयानंद सेवा आश्रम संघ नई दिल्ली श्रीमान भीमा भाई डामोर पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार जयपुर , कुशलगढ़ विधायक, श्रीमती रमिला खड़िया,रवि नायर प्रधान आर्य समाज आदर्श नगर राजा पार्क जयपुर प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान श्री जय सिंह जी गहलोत कोषाध्यक्ष आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान विभाग प्रचारक बांसवाड़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीमान अशोक जी सुथार विभाग कार्यवाहक बांसवाड़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बांसवाड़ा प्रधान पंचायत समिति कुशलगढ़ श्रीमान मां दाहिमा जी इस पूर्व प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश योगेंद्र श्री योगेंद्र याग्निक यज्ञ प्रोफेसर नरेश कुमार धीमान, महर्षि दयानंद महर्षि दयानंद चेयर अध्यक्ष स्वामी दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर शास्त्री जी मानगढ़ धाम पुस्तक के लेखक वेदप्रिय शास्त्री जी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी आचार्य दयासागर जी ने किया और अंत में आभार राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री जीववर्धन शास्त्री ने किया। यह जानकारी कार्यक्रम मीडिया प्रभारी केसर सिंह डामोर ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now