राज्य सरकार द्वारा जागृति आंगन भ्रमण कार्यक्रम के तहत कुशलगढ़ नोडल विद्यालय का अन्य ब्लॉको के द्वारा विजिट किया गया


कुशलगढ़| ब्लॉक के मुख्य नोडल विद्यालय राउमावि कुशलगढ़ का जागृति आंगन भ्रमण कार्यक्रम के तहत बांसवाड़ा जिले के टॉप 3 विद्यालय में चयन हुआ। उसके निमित्त आज ब्लॉक आनंदपुरी बागीदौरा और सज्जनगढ़ के राजकीय विद्यालय के करीब 200 बालक बालिकाओं, अध्यापक ,अध्यापिकाओं, जिले के अधिकारियों द्वारा विद्यालय का भ्रमण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत दूसरे ब्लॉकों से आए हुए सभी विद्यार्थियों अध्यापकों और अधिकारियों का विद्यालय परिवार के द्वारा ढोल बाजे के साथ में स्वागत अभिनंदन मुख्य गेट पर सभी का तिलक लगाकर किया गया। आगंतुकों ने यहां की व्यवस्थाएं यहां के शिक्षण कक्ष, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय कक्ष, डिजिटल क्लासरूम,संदर्भ कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष और विद्यालय की तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जाना समझा। अन्य ब्लॉग के विद्यालय से आए हुए विधार्थीयों ने स्थानीय विद्यालय के बालक बालिकाओं के साथ में संवाद स्थापित किया। एक दूसरे से बातें करी। यहां कि क्लास मोनिटरिंग, छात्र संसद गठन को समझते हुए विद्यालय में होने वाली समस्त गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।इसके बाद विद्यालय में एक सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम कि अध्यक्षता नोडल विद्यालय के प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत,मुख्य अतिथि महेश पानेरी कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा बांसवाड़ा, विशिष्ट अतिथि दयाराम परमार संदर्भ व्यक्ति ब्लॉक कुशलगढ़ ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय परिवार के द्वारा अतिथियों का स्वागत पगड़ी ऊपणा पहना कर किया गया । अतिथियों का स्वागत उद्बोधन लाल सिंह मईडा के द्वारा किया गया। शिवम एवं पार्टी के द्वारा अतिथियों का स्वागत डांस किया गया ।विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट मांगीलाल वसुनिया ने प्रस्तुत की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पानेरी ने जिले के टॉप 3 चयनित विद्यालयों में से शानदार प्रबंधन, शिक्षण कक्ष, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, डिजिटल रूम को जिले के अन्य विद्यालयों से बेहतर बताते हुए कुशलगढ़ विद्यालय की प्रशंसा की और राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया कि सरकार ने शानदार विद्यालय का चयन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले में अन्य विद्यालयों में भी इस तरह की व्यवस्थाएं करवाई जाएगी। पूरे जिले के लिए कुशलगढ़ विद्यालय एक आदर्श विद्यालय का रोल अदा करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत ने विद्यालय के नवाचार को रखते हुए सभी बच्चों अतिथियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत कुछ करना है ।विद्यालय के चार दिवारी अधूरी है, हर कक्षा में शिक्षण स्टैंड बनवाना है आने वाले समय में विद्यालय को एक नए लुक देना ही हमारा मुख्य ध्याय है। इस अवसर पर आए हुए अन्य विद्यालय के अध्यापक साथियों अध्यापिका बहनों ने अपने विचार रखें और विद्यालय में किए गए नवाचार की प्रशंसा करते हुए अपने विद्यालयों में ऐसी व्यवस्थाएं, नवाचार करेंगे। साथ हि कुछ कमियां भी बताई जिसमें खेल मैदान सुव्यवस्थित नहीं होना, विद्यालय का फ्रंट लुक में सुधार की आवश्यकता है । इस अवसर पर बाहर से आए तीनों ब्लाकों के विद्यार्थी उनके साथ आए प्रभारी शिक्षक शिक्षिका बहने, विद्यालय परिवार विद्यालय के समस्त बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी ने भोजन किया इसके बाद स्थानीय सनातन संस्कृति के ऊपर बच्चों के साथ नृत्य किया।आभार। दयाराम परमार ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति ने व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now