कुशलगढ़| स्थानकवासी श्रावक संघ में पूज्य श्री संयतमुनि जी महाराज साहब, पूज्य श्री आदित्यमुनि जी महाराज साहब, पूज्य अमृतमुनि जी, पूज्य अचलमुनि जी आदि ठाणा 4 के 30 जून को कुशलगढ़ नगर में भव्य मंगल प्रवेश के बाद से ही उत्कृष्ट धर्म आराधना चल रही है। ‘मानो जैसे शेषकाल में पर्युषण पर्व मनाया जा रहा है।’ संघ के प्रचारमंत्री विशाल गादिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य श्री संयतमुनि जी महाराज साहब के सानिध्य मे 03 जुलाई से 10 जुलाई तक आठ दिवसीय “सिद्धगुण तप” व सामूहिक एकासन तप का आयोजन करवाया। 50 से अधिक तपस्वियों द्वारा एकासन तप के साथ “सिद्धगुण तप” की तपस्या की गई। वही 10 जुलाई को कुशलगढ़ स्थानकवासी श्रीसंघ में उमेश मित्र मंडल के तत्वाधान में “अणुवत्स मित्र महोत्सव” का आयोजन किया गया। जिसमे 150 से अधिक तपस्वियों द्वारा सामूहिक एकाशन तप किया गया। सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक संघ के करीब 45 परिवार ने स्थानक भवन में जाकर पूज्यश्री आदि ठाणा के सामूहिक दर्शन किए। तत्पश्चात व्याख्यान, सामूहिक एकासन, दिन में प्रतियोगिता व रात्रि में प्रतिकमन पश्चात अणु-संयत भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमे उमेश मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा आचार्य उमेश गुरु के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए शानदार भक्ति करी गई। पूज्य श्री संयतमुनि जी महाराज साहब के व्याख्यान पश्चात संघ अध्यक्ष रजनीकांत खाबिया, महामंत्री प्रशांत नाहटा,उमेश मित्र मंडल व नम्रता चोरडिया द्वारा अपने भावों व स्तवन के माध्यम से गुरु का गुणानुवाद किया। आठों दिन सामूहिक एकासन,व्याख्यान पश्चात प्रभावना,प्रतियोगिता, लक्की ड्रा व प्रश्न मंच का लाभ विभिन्न लाभार्थियों द्वारा लिया गया। ये जानकारी विशाल गादिया ने दी।