कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमेडा बड़ा का आकस्मिक निरीक्षण


कुशलगढ|उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ दिनेश कुमार मीणा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिमेडा बड़ा का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था,साफ़ सफ़ाई एवम कार्मिकों की उपस्तिथि की जॉच की। वक्त निरीक्षण चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व अन्य कार्मिक उपस्थित पाए गए। प्रभारी अधिकारी ने एमएनजेवाय योजना के तहत कुल 37 जॉच एवम एमएनडीवाय में कुल 442 प्रकार की दवा निशुल्क दिया जाना बताया है। उपखंड अधिकारी मीणा ने परिसर,वार्ड एवम शौचालय में प्रतिदिन गुणवत्तापूर्वक साफ़ सफ़ाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार शंकर लाल मईडा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी गिरीश भाभोर आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  गाड़ियों के ठहराव पर सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने महावीरजी स्टेशन पर दिखायी हरी झंडी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now