कुशलगढ़ की टीम राज्य स्तरीय विजेता


कुशलगढ़| राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद उदयपुर द्वारा आयोजित 24 वी प्रतियोगिता फुटबॉल एवं तीरंदाजी का आयोजन जिला खेल स्टेडियम बांसवाड़ा में संपन्न हुआ। जिसमें वनवासी कल्याण परिषद योजना अनुसार जिला कुशलगढ़ की फुटबॉल टीम ने विजेता हासिल की। कुशलगढ़ विजेता टीम आगामी 26 दिसंबर को होने वाले कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम प्रभारी दिनेश डामोर ने बताया कि फुटबॉल के साथ-साथ कुशलगढ़ जिले के तीरंदाज प्रतिभागियों ने भी अपना परचम लहराया। यह जानकारी जिला संगठन मंत्री वेलजी देवदा ने दी।


यह भी पढ़ें :  बिजौलिया के राजकीय सीनियर हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now