कुसुम जोशी को जिला महामंत्री बांसवाड़ा नियुक्त


बांसवाड़ा|पंकज गोयल (राष्ट्रीय महामंत्री) के संगठन के निर्देशानुसार एवं कौशल शर्मा क्षेत्रीय सयोजक राजेंद्र कामदार क्षेत्रीय सहसंयोजक की संतुष्टि प्राप्त करते हुए प्रान्त अध्यक्ष (चित्तौड़ ) अरविन्द कौशल की अनुसंशा से प्रान्त अध्यक्ष शर्मा (महिला विभाग ) की अनुशंसा से कुसुम जोशी को जिला महामंत्री (बांसवाड़ा) नियुक्त किया है। कुसुम जोशी कई सामाजिक संगठन मे जिम्मेदार पद पर कार्यरत है एवं इनके परिवार के सदस्यों का संघ से जुड़ाव रहा है l आप भारत तिब्बत सहयोग मंच के संगठन ओर कार्यों को सतत आगे बढ़ाने का कार्य आशा के अनुरूप करेंगी। इसी क्रम में हेमलता भोई को जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ में नियुक्त किया गया हेमलता भोई राजकीय नगर उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं जोकि समाज के कार्यक्रम में अग्रणि रहती है। ये जानकारी शीतल भंडारी प्रांत महामंत्री चित्तौड़गढ़ ने दी।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में पाॅलीथीन हटाओ, कपड़े के थेले अपनाओ अभियान का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now