बाई जट्ट की छात्रा नीलम कुमारी को किया सम्मानित


सूरौठ। गांव बाई जट्ट के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्रा नीलम कुमारी को राज्य स्तरीय पुरस्कार सम्मानित किया किया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान एवं नरेंद्र बाबा ने बताया कि आध्यात्म परिवार की ओर भगवान महावीर जी के जीवन परिचय व सिद्धांत विषय पर 2550 वे निर्वाण कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित समग्र राजस्थान की कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिंडौन सिटी में आयोजित हुआ था । प्रतियोगिता में सफल रहने पर करौली जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाई जट्ट की छात्रा नीलम कुमारी को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान, व्याख्याता पालन सिंह, बनी सिंह मीणा, शारीरिक शिक्षक नरेंद्र बाबा उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  भाजपा गुलाबपुरा नगर द्वारा वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now